HBSE Board 10वीं-12 वीं का परीक्षा परिणाम 15 जून तक घोषित होगा |
भिवानी: प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम 15 जून तक घोषित किया जा सकता है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इसको लेकर तैयारी कर रहा है। पेपर की चेकिंग पूरी हो चुकी है। शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च-अप्रैल में परीक्षा ली गई थी। इसमें करीब छह लाख 68 हजार 589 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था।
परिणाम घोषित करने से पूर्व डीएमसी तैयार करने के लिए डाटा फीड करने के साथ डाटा को एकत्रित किया जा रहा है। उसके बाद 15 जून के करीब यह परीक्षा घोषित किया जाएगा। यदि डाटा एकत्रित करने का काम पहले पूरा हुआ तो परिणाम भी बोर्ड जल्द घोषित कर पाएगा।
More Latest Update,More Results Update and Job Vacancy News Please Follow This Page.