CBSE Exam 2023: 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं
नई दिल्ली, सीबीएसई परीक्षा 2023 | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने से निश्चित तौर पर इंतजार कर रहे लाखों छात्रों को राहत मिली है. बता दें कि रिजल्ट की घोषणा को लेकर न्यूज चैनलों पर लगातार अफवाहों का दौर चल रहा था. हालांकि सीबीएसई बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई थी, लेकिन आज रिजल्ट जारी कर बोर्ड ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
सीबीएसई बोर्ड की ओर से बताया गया है कि आगामी शैक्षणिक सत्र से वार्षिक परीक्षाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है. कोविड काल की वजह से परीक्षा दो टर्म में कराने का उपाय था, लेकिन अब कोरोना के चलते हालात काबू में आ गए हैं. महामारी का असर अब पहले जैसा घातक नहीं रहा। इसलिए बोर्ड द्वारा फिर से वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत अब दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा पुराने पैटर्न पर आधारित होगी।
वहीं पीएम मोदी ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित होने पर सभी छात्रों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं है। इसी तरह मेहनत करते रहिये और देश की तरक्की में अपना योगदान दीजिये। मोदी ने दोहराया कि 'पढ़ेगा इंडिया, तभी भारत आगे बढ़ेगा'।