नीट परीक्षा में नारनौल की लाडो तनिष्का ने हासिल किया पहला स्थान, सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर दी बधाई
नारनौल :- नीट यूजी 2022 परीक्षा 17 जुलाई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम 7 सितंबर को घोषित किया गया है। परिणाम की घोषणा के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। सभी लोगों के मन में यह जानने की इच्छा थी कि इस बार NEET UG परीक्षा में किसने और कितने अंकों से टॉप किया है। ऐसे में आपको बता दें, इस बार नीट यूजी परीक्षा में टॉप नारनौल की बेटी तनिष्का यादव ने किया है.
गांव की बेटी ने दिखाया कमाल
तनिष्का यादव नारनौल के पास बछोड़ गांव की रहने वाली हैं. नारनौल की बेटी तनिष्क यादव ने वो कर दिखाया जो आज तक किसी गांव की बेटी ने नहीं किया। उसने NEET UG 2022 परीक्षा में टॉप किया है। तनिष्का के माता-पिता गांव में रहते हैं और दोनों सरकारी शिक्षक हैं। उनके पिता कृष्ण कुमार गांव मिर्जापुर बछोड़ के एक स्कूल में सरकारी शिक्षक हैं। वहीं, मां सरिता यादव सहमा के सरकारी स्कूल में पीजीटी हिस्ट्री की लेक्चरर हैं. उन्होंने अपनी बेटी की शिक्षा में पूरा योगदान दिया है।
तनिष्का को मिले इतने अंक
तनिष्का ने 720 अंकों के पेपर में 715 अंक हासिल कर नीट यूजी परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया है। तनिष्क बचपन से ही गांव में रहता था। तनिष्का ने 10वीं तक नारनौल के यदुवंशी शिक्षा निकेतन में पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने राजस्थान के कोटा शहर में रहकर 12वीं की पढ़ाई की।
तनिष्क से बातचीत के दौरान पता चला
जब मैंने तनिष्का से बात की तो पता चला कि वह अपनी पढ़ाई को कोई खास समय नहीं देती थी। हालांकि नीट परीक्षा की तैयारी 10वीं कक्षा से ही शुरू हो गई थी। इसका मतलब यह हुआ कि उन्होंने कभी भी पढ़ाई का दबाव खुद पर नहीं आने दिया, उन्होंने कम उम्र में ही तैयारी शुरू कर दी थी। .
मनोहर लाल ने बधाई दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी ट्वीट के जरिए तनिष्का और आशीर्वाद और अभिभावकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि नीट की परीक्षा में नारनौल की बेटी तनिष्का ने देश में पहला स्थान हासिल किया है. हमारी बेटियां न केवल खेल में बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल हैं