CET Haryana Answer Key: अगले सप्ताह में जारी करेगी एनटीए

सीईटी की आंसर-की अगले सप्ताह में जारी करेगी एनटीए

CET Haryana Answer Key: अगले सप्ताह में जारी करेगी एनटीए

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की आंसर-की अगले सप्ताह जारी होगी। इसके लिए एनटीए तैयारी में जुटी है। फिलहाल एनटीए की ओर से ओएमआर शीट की फोटो स्कैन की जा रही है, इसके बाद इसे परीक्षार्थियों को भेजा जाएगा। आंसर-की आने के बाद ऑब्जेक्शन दिए जा सकेंगे।


 एनटीए इन ऑब्जेक्शनों को हेड एग्जामिनर के पास भेजेंगे। ऑब्जेक्शन सही होने पर संबंधित प्रश्नों के अंक दिए जाएंगे। एचएसएसी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आंसर-की अगले सप्ताह आने की संभावना है।


CET Haryana Answer Key: अगले सप्ताह में जारी करेगी एनटीए


 परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आ सकता है। इसके बाद ग्रुप-सी की भर्तियों के लिए आवेदन जारी होंगे | 


CET Haryana Result Date

दिसंबर के दूसरे-तीसरे सप्ताह में रिजल्ट संभव

 

वहीं, एचएसएससी द्वारा जिन 10.78 लाख परीक्षार्थियों के डेटा की ऑडिट कराई जानी है, उनकी डिटेल एनटीए से मांगी गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद डिटेल मिल जाएगी। इसके बाद ऑडिट कराई जाएगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.